हमारे पास दुनिया की हर खुशी थी। एक दिन जब मैं स्टडी में फेल हो गया तब पापा ने मुझे बहुत मारा और मैं स्टडी में weak था। लेकिन मेरी बहन स्टडी में बहुत होशियार थी। गुजरात टॉपर थी। पापा ने मुझे कार में घुमा कर लेने गए।पापा रोज मुझे आइसक्रीम खिलाने बाजार में लेकर जाते थे। पापा ड्रिंक भी बहुत करते थे। मगर कभी-कभी करते थे, लेकिन एक दिन पापा को डायबिटीज हुई और मम्मी को डायबिटीज हो गई। चलो वह तो चलता रहा कोई बात नहीं ,पापा एक दिन हम को दिल्ली ले गए। अमृतसर ले गए। घुमाने के लिए शिर्डी ले गए। मेरी जो आंटी थी, वह बहुत jealous feel
krti thi ,पापा ने कभी मन में कोई दुख नहीं रखा। मगर आंटी कुछ खराब प्लानिंग कर रही थी हमारे बारे,कई बार पापा अपने गांव पर जाते थे तब हमको हमारी बुआ के घर छोड़कर जाते थे। लेकिन वो हमारी बुआ हमारा पालन-पोषण ठीक से नहीं करती थी। वह में खाने को नहीं देती थी और हम को मारती थी मगर तब भी मेरे पापा अपनी बहन यानी कि मेरी बुआ जो लगती थी, उन्हीं का साथ देते थे। उन्हीं के बच्चों को अच्छा रखते थे क्योंकि जब मेरी बुआ के हस्बैंड एक्सपायर हुए थे तब उनके बच्चे! उनके बच्चे छोटे छोटे थे तब मेरे पापा ने जिम्मेदारी उठाई और इमानदारी की राह पर चलने का नक्की किया और उनके बच्चों को पाल पोस कर बड़ा किया। उनके काम सिखाया। उनकी शादियां की मगर वह लोग जो बच्चे थे। मेरी बुआ के उनकी नियत में खोट थी। वह चोरी करना शुरू कर देते। दुकान में बहुत गलत काम करते थे। तब भी मेरे पापा उनको माफ करते थे कि उनके पिता जी एक्सपायर हो गए थे। इसीलिए मेरे पापा ने सारी जिम्मेदारी उठाई थी। मगर तब भी हमारे साथ कुछ ऐसा घटित हो गया, जिसे सुनकर लोगों को इतना शौक लगा कि वह कभी सोच नहीं सकते कि ऐसा भी किसी के साथ हो सकता है। लेकिन वह चीज मैं आपको आगे चल कर बताऊंगा। अभी नहीं बता सकता क्योंकि आपको समझाना पड़ेगा। मेरे बारे में तब आपको कुछ पता लगेगा कि आगे जाकर इसकी जिंदगी में ऐसा क्या हो गया कि जिस से पूरी जिंदगी बर्बाद हो गई!😓
______________________________________________
We had every happiness in the world. One day when I failed in study, my father hit me a lot and I was weak in study. But my sister was very clever in studies. Gujarat was the topper. Papa went to take me in the car. Papa used to take me to the market to feed me ice cream everyday. Papa used to drink a lot. But sometimes they used to, but one day the father got diabetes and the mother got diabetes. Come on, it doesn't matter, Dad took us to Delhi one day. Took it to Amritsar. Took Shirdi to rotate. My aunt was very jealous feel
papa never had any sorrow in mind. But the aunt was doing some bad planning about us, many times the father used to go to his village, then we used to leave our aunt's house. But our aunt did not take care of us properly. She would not give me food and kill us, but even then my father used to
what a great person manmit bhai
ReplyDeleteWow
ReplyDelete