हमारे पास दुनिया की हर खुशी थी। एक दिन जब मैं स्टडी में फेल हो गया तब पापा ने मुझे बहुत मारा और मैं स्टडी में weak था। लेकिन मेरी बहन स्टडी में बहुत होशियार थी। गुजरात टॉपर थी। पापा ने मुझे कार में घुमा कर लेने गए।पापा रोज मुझे आइसक्रीम खिलाने बाजार में लेकर जाते थे। पापा ड्रिंक भी बहुत करते थे। मगर कभी-कभी करते थे, लेकिन एक दिन पापा को डायबिटीज हुई और मम्मी को डायबिटीज हो गई। चलो वह तो चलता रहा कोई बात नहीं ,पापा एक दिन हम को दिल्ली ले गए। अमृतसर ले गए। घुमाने के लिए शिर्डी ले गए। मेरी जो आंटी थी, वह बहुत jealous feel krti thi ,पापा ने कभी मन में कोई दुख नहीं रखा। मगर आंटी कुछ खराब प्लानिंग कर रही थी हमारे बारे,कई बार पापा अपने गांव पर जाते थे तब हमको हमारी बुआ के घर छोड़कर जाते थे। लेकिन वो हमारी बुआ हमारा पालन-पोषण ठीक से नहीं करती थी। वह में खाने को नहीं देती थी और हम को मारती थी मगर तब भी मेरे पापा अपनी बहन यानी कि मेरी बुआ जो लगती थी, उन्हीं का साथ देते थे। उन्हीं के बच्चों को अच्छा रखते थे क्योंकि जब मेरी बुआ के हस्बैंड एक्सपायर हुए थे तब उनके बच्चे!...
I'm a small employee.. my daily life is very difficult I share my life on this platform